शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने पहले दिन शानदार कमाई की है। फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है, जो आपको हैरान कर देगी।
शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर-एक्शन फिल्म ‘देवा’ फाइनली सिनेमाघरों में आ गई है। इस फिल्म में शाहिद का राउडी अवतार दिखा है। फिल्म में शाहिद बेशक पुलिस ऑफिसर बने हैं, लेकिन उनका सनकी अवतार हर किसी को पसंद आया है। शाहिद के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं, जो एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं। शाहिद की इस फिल्म को शानदार रिव्यू मिला है। सोशल मीडिया पर फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है, लेकिन अब फिल्म के पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है जो शानदार है। दरअसल, देवा को लेकर पहले ही कहा जा रहा था कि फिल्म डबल डिटीज में कमाई नहीं कर पाएगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन लगभग 7करोड़ का कलेक्शन करेगी। इस आंकड़ें में फेरबदल भी हो सकता है और पिंकविला की रिपोर्ट लगभग सही निकली है। फिल्म की पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।