शाहिद कपूर एक साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं, जी-स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर देवा के साथ। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर जब दो पोस्टर रिलीज़ हुए, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज़ किया है, जिसने पहले ही काफी हलचल मचा दी है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े दुबई में 12 जनवरी को आईएलटी-20 के उद्घाटन समारोह में ‘भसड़ मचा’ गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। इस परफॉर्मेंस में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सूत्र ने आगे बताया कि यह गाना दुबई के दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा करेगा।उन्होंने कहा ‘शाहिद की जबरदस्त स्वैग और इस जोड़ी के शानदार डांस मूव्स के साथ यह एक यादगार परफॉर्मेंस होने वाली है। दुबई को शुद्ध ‘भसड़’ का अनुभव होने वाला है—यह परफॉर्मेंस दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगी और फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले ही लोगों में जबरदस्त उत्साह भर देगी। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी-स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘देवा’ एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
― Advertisement ―
शाहिद कपूर दुबई में देंगे लाइव परफॉर्मेंस

Previous article