शाहिद कपूर जो इन दिनों अपनी 31जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं, जल्द ही एक और साउथ फ़िल्ममेकर के साथ फ़िल्म करने वाले हैं।बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, जवान डायरेक्टर एटली ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए शाहिद कपूर को चुना है। शाहिद कपूर, जो जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की एक्शन थ्रिलर में एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, को भी फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई है। सूत्र ने हमें यह भी बताया कि यह फिल्म एक ऑरिजनल एक्शन एंटरटेनर होगी, न कि बेबी जॉन जैसी रीमेक, जो हाल ही में हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर ़फ्लॉप साबित हुई। सूत्र ने हमें आगे बताया, ‘एटली ने खुद अपने सहयोगी के साथ इस स्क्रिप्ट को तैयार किया है और उन्हें लगता है कि शाहिद कपूर इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं। टीम डिस्कशन के अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही फ़ैसला ले लिया जाएगा। सूत्र के अनुसार, एटली की अगली फिल्म अपनी तरह की अनूठी एक्शन एंटरटेनर होगी और इसमें शाहिद को एक बड़े हीरो के रूप में पेश किया जाएगा।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
शाहिद कपूर के साथ मास एक्शन एंटरटेनर बनाएंगे एटली
