जौनपुर। शासन के निर्देश पर आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तहत बुधवार को तीसरे दिन विधायक शाहगंज रमेश सिंह व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया गया। कस्तूरबा विद्यालय करंजाकला के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने वीर अभिमन्यु की कथा को कविता के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति की। विधायक ने कहा कि शासन ने समाज में एकरूपता लाने का कार्य किया जा रहा, जिसमें गरीब, असहायों के लिए अनेक योजनाए चलायी जा रही है, भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूम में रामपुर और मछलीशहर चिन्हित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित रह गये है उनका चिन्हांकन करते हुए लाभ दिलाने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा आकांक्षात्मक विकास खण्ड में बच्चों के सर्वान्गीर्ण विकास के उददेश्य से बोलने सोचने और लिखने की क्षमता में वृद्वि लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों से समन्वय करते हुए बच्चों में शिक्षा स्तर को और ऊपर ले जाने का प्रयास किया जाए। सभी विद्यालयों में सहजन, नींबू, आंवला आदि के पौधे लगाये जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक केके.पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डॉ.अरुण यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
शासन ने समाज में एकरूपता लाने का किया कार्य : विधायक
