हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं, जो अपनी लव स्टोरी से हजारों कपल को इंस्पायर करते हैं। फैंस ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं और एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र संग तब शादी की थी, जब एक्टर के पहले से चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल थे। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को 44साल हो गए हैं और आज हम आपको हेमा की अपनी सास यानी धर्मेंद्र की मां से पहली मुलाकात का जिक्र करते हैं, जो एक्ट्रेस के लिए काफी ज्यादा यादगार है। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से साल 1980में शादी रचाई थी। इस शादी के लिए अभिनेता ने अपना धर्म तक बदल लिया था। दोनों की शादी में चंद लोग ही शामिल हुए थे। कम ही लोग जानते हैं कि हेमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। हेमा मालिनी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी और सास संग शादी से पहले मुलाकात का जिक्र हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल ऑटोबायोग्राफी में किया है, जिसे राम कमल मुखर्जी ने लिखा है। इस ऑटोबायोग्राफी में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के परिवार संग रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने सासू मां संग वो मुलाकात भी बताई है, जो शादी से पहले हुई थी। हेमा मालिनी ने बताया था कि बेटी ईशा के साथ वह प्रेग्नेंट थीं तब सतवंत कौर उनसे मिलने जूहू के डबिंग स्टूडियो में आई थीं। हेमा ने बताया था कि सतवंत कौर की गर्मजोशी और दयालुता साफ थी जब उन्होंने अभिनेत्री को गले लगाया और उन्हें आशीर्वाद देतेो हुए कहा, बेटा खुश रहो हमेशा। हेमा मालिनी ने अपने ससुर संग बॉन्ड पर बताया था कि उनके ससुर परिवार संग पंजा लड़ाने पर हमेशा जोर देते थे। वह पंजे में हराने के बाद कहते, उन्हें हराने के बाद कहते, ‘तुम लोग घी-मक्खन-लस्सी खाओ, इडली और सांभर से ताकत नहीं आती। बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा से पहले प्रकाश कौर से शादी रचाई थी। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी रचाई थी। इस वजह से हेमा ट्रोल भी हुईं, लेकिन आज फैंस कपल के दीवाने हैं।
― Advertisement ―
शादी से पहले धर्मेन्द्र के बच्चे की मां बनने वाली थी हेमा?
