गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके के एक गांव की युवती ने खोराबार के ढोलबजवा निवासी सैन्य कर्मी राजन के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी से इनकार करने लगा। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही। जानकारी के मुताबिक, युवती के गांव में राजन की रिश्तेदारी है। वह रिश्तेदार के घर आता जाता था, उसी दौरान युवती से युवक का प्रेम संबंध हो गया। उससे शादी करने का झांसा देकर तीन वर्ष पूर्व खोराबार क्षेत्र के जंगलसिकरी में उसके लिए किराये का कमरा ले लिया और युवती कमरे में रहने लगी। युवक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती जब युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी तो वह इनकार कर दिया। परेशान होकर वह थाने का चक्कर काटने लगी। रविवार को युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई संजय सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, वह सेना में नौकरी करता है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, सैन्य कर्मी पर केस
57
