शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त अब खत्म हो गया है. वेडिंग सीजन खत्म होने के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज यानी 16 दिसंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 400 रुपये की कमी आई है. तो वहीं, चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चांदी एक झटके में 1,300 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. बता दें कि, सोने और चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता और बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 16 दिसंबर को सोने की कीमत में गिरावट आई है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 400 रुपये की कमी के बाद उसकी कीमत 51 हजार रुपये हो गई है. इसके पहले, 15 दिसंबर को इसकी कीमत 51,400 रुपये थी. वहीं, बात यदि 14 दिसंबर की करें तो इसकी कीमत 50,900 रुपये थी. इसके पहले 13 दिसंबर को भी सोने का यही भाव था. जबकि 12 दिसंबर को सोने की कीमत 51 हजार रुपए थी. 11 दिसंबर को भी सोने का यही भाव था. 10 दिसंर को सोना 50,850 रुपये और नौ दिसंबर को 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की करें तो 15 दिसंबर को इसकी कीमत 55,440 रुपये थी. इसके पहले, इसका भाव 56 हजार रुपये के करीब था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त के कारण लगातार बाजार में रौनक थी जिससे सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव बाजार में देखने को मिल रहा था. चूंकि अब शादी का मौसम खत्म हो गया है तो उम्मीद है कि इनके भाव में गिरावट आएगी.
चांदी प्रति किलोग्राम 1,300 रुपये सस्ता
सोने से इतर सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी की करें तो इसकी कीमत अब आसमान से जमीन पर आ रही है. 16 दिसंबर को चांदी का भाव 1,300 रुपये टूटकर प्रति किलो अब 72,700 रुपये हो गई है. इसके पहले, 15 दिसंबर को चांदी की कीमत 74 हजार रुपये प्रति किलो थी. 14 दिसंबर को चांदी का भाव 73 हजार रुपये रहा था. जबकि 13 दिसंबर को चांदी की कीमत 72,800 रुपये रही थी. बीते 12 दिसंर को चांदी का भाव 72,500 रुपये था. 11 दिसंबर को 73 हजार रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 10 दिसंबर को इसकी कीमत 72,500 रुपये और नौ दिसम्बर को 71,300 रुपये थी.