जौनपुर धारा, जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगना ऊदा देवी को याद किया गया। ऊदा देवी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास उजिरियांव गांव में पैदा हुई थीं। १८५७ के स्वतंत्रता आन्दोलन में कई वीरों के बारे में जानते है लेकिन ऊदा देवी के बारे में कोई नहीं जानता है। १८५७ के स्वतंत्रता आन्दोलन में वीरता का परिचय देते हुए ऊदा ने ३२ ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया था उसके बाद वीरगति को प्राप्त हो गई। ऊदा देवी के बारे में ब्रिटिश पत्रकारों ने बहुत लिखा था। वीरांगना माता ऊदा देवी के शहादत दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर शुभ्रा सिंह ने छात्रों को वीरांगना ऊदा देवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आजादी का अमृत महोत्सव की कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर माया सिंह ने किया एवं अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
शहादत दिवस पर यादव की गयीं वीरांगना ऊदा देवी

Previous article