क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने 2025 की सबसे बड़ी लव स्टोरी-‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की घोषणा की। तब से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन के अपोजिट फ़ीमेल लीड को लेकर भी तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करण जौहर और कार्तिक आर्यन समीर विध्वांस द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में अनन्या पांडे या शरवरी को कास्ट करने के लिए गहन चर्चा कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, ‘आज,कार्तिक सबसे भरोसेमंद युवा हीरो हैं और वह न केवल एक्टिंग बल्कि फ़िल्म मेकिंग और उसकी मार्केटिंग में भी अपना आउटपुट देते हैं। वह करण जौहर के साथ मिलकर अपनी फ़िल्म के लिए फ़ीमेल लीड को लेकर कई ऑप्शन पर बातचीत कर रहे हैं, और अभी उन्होंने दो एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शरवरी के नाम पर मुहर लगा दी है। सूत्र ने हमें बताया कि दोनों को लगता है कि दोनों ही प्रतिभाशाली अभिनेत्रियाँ हैं और उनके पास तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी जैसी फ़िल्म करने के लिए स्क्रीन प्रेजेंस है। सूत्र ने हमें आगे बताया, ‘आने वाले दिनों में फ़िल्म के लिए फीमेल लीड तय हो जाएगी और हमें पता चल जाएगा कि दोनों में से कौन इस रोमांटिक कॉमेडी में कार्तिक की लीडिंग लेडी बनने के लिए परफ़ेक्ट रहेंग़ी।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
शरवरी और अनन्या पांडे के बीच शुरू हुआ मुकाबला

Previous article