जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शाहगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र निवासी सराफा कारोबारी ओम प्रकाश सेठ व उसके पुत्रों चंदन व कुंदन के विरुद्ध फ्राड कर एक किलो तीन सौ ग्राम से अधिक सोना व आभूषण गबन कर लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी पीड़ित सराफा व्यवसायी चंदन सोनी पुत्र स्व.राज कुमार सेठ ने शनिवार की शाम करीब पांच बजे कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह ओम प्रकाश सेठ व उनके पुत्रों चंदन व कुंदन उर्फ उपकार से करीब पांच वर्षों से सोने के आभूषणों की खरीद-बिक्री करता चला आ रहा है। वह ओम प्रकाश सेठ व उनके पुत्रों पर भरोसा कर उनकी दुकानों पर आर्डर देने पर थोक दाम पर सोने के आभूषणों की विक्री करता था। समय-समय पर इलेक्ट्रानिक कंप्यूटरीकृत बिल देता था। अक्टूबर 2024 में चंदन व कुंदन ने मुझे सोने के आभूषणों का आर्डर देते हुए कहाकि आगे धनतेरस का पर्व है। हमें अधिक मात्रा में आभूषण बिक्री के लिए चाहिए। मैंने 19अक्टूबर 2024 को कुंदन व चंदन के यहां क्रमश: 607.492 ग्राम शुद्ध सोना व 721.560 ग्राम सोने का आभूषण कुल एक किलो 329.052 ग्राम की सप्ताई कर दी। उन्होंने दीपावली बाद भुगतान का वादा किया। उन्होंने जो इलेक्ट्रानिक विल मुझे दिया वह फर्जी व कूटरचित था। आरोप लगाया कि दीपावली बाद भुगतान के लिए जाने पर टाल-मटोल करने लगे। उनकी नीयत खराब होने का आभास होने पर सोना व रुपये देने के लिए दबाव बनाया तो तीनों आरोपित गालियां देने लगे। इस बारे में दुकान पर प्रतिष्ठित व्यापारियों की पंचायत हुई। पूरी वीडियो रिकार्डिंग व वार्तालाप साक्ष्य के तौर पर मोजूद है। पंचायत में आरोपितों ने पूरा लेन-देन स्वीकार किया और शीघ्र भुगतान करने की बात कही। अब आरोपित आभूषणों में शुद्धता में कमी बताते हुए भुगतान नहीं करने की बात करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी और तकादा करने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपित पिता-पुत्रों के विरुद्ध छत कपट, धोखाधड़ी सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना पुलिस चौकी राज कालेज इंचार्ज एसआई राम प्रकाश यादव को सुपुर्व कर दी गई गई है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
व्यापारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
