Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरव्यापारियों ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापित किया धन्यवाद

व्यापारियों ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापित किया धन्यवाद

  • नगर पंचायत मैरिज हॉल में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

केराकत। नगर पंचायत मैरिज हॉल में शनिवार की दोपहर व्यापारियों ने जीएसटी में भारी छूट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के अध्यक्षता में बचत उत्सव का आयोजन किया गया। बचत उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मछलीशहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने कहा कि हम सभी लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देते हैं आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने इतनी भारी छूट हम सभी को,व्यापार में बढ़ावा देने व देश की आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए दिया है। वही पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा की जीएसटी में भारी छूट से जनता जनार्दन को काफी सोवियत मिलेगी व्यापार में बढ़ावा मिलेगा देश की जीडीपी मजबूत होगी और व्यापारी बंधु भी सक्षम तथा सामर्थ्यवान बनेंगे।वही जौनपुर से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश गुप्ता ने जीएसटी में दिए गए भारी छूट पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए एक-एक व्यापारियों को विस्तार से जीएसटी में कहां कितनी छूट मिली है। यह समझाने का कार्य किया।इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यवसाय अशोक जायसवाल पिंकू कमलापुरी सुधीर सेठ, विष्णु गुप्ता मंडल अध्यक्ष मिथिलेश गिरि, जिला के उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला के मंत्री महेंद्र प्रजापति एवं युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौतम मिश्र गोलू, अजय सोनकर उपस्थिति रहे।

Share Now...