Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरवृद्ध की गोली मारकर हत्या, साथी युवक घायल

वृद्ध की गोली मारकर हत्या, साथी युवक घायल

  • शाहगंज के मियांपुर बकुची मोड़ पुलिया के पास हुई दुस्साहसिक वारदात
  • मुकमदे की थी रंजिश, कचहरी से पैरवी कर घर लौट रहे थे मृत हरी लाल

जौनपुर धारा, जौनपुर। मियांपुर बकुची मोड़ पुलिया पर शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर वृद्ध की हत्या कर दी। साथी बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस कातिलों की तलाश में जुट गई है। सबरहद उत्तर बस्ती निवासी अनुसूचित जाति के 60 वर्षीय हरी लाल की गांव के एक पूर्व प्रधान से पुरानी रंजिश चली आ रही है। रसूलपुर गांव के 38 वर्षीय हाशिम की पूर्व प्रधान से अदावत है। इसी से दोनों की आपस में बैठती थी। हरी लाल मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दीवानी कचहरी गए थे। शाम को लौटने पर हाशिम बाइक से हरीलाल को घर छोड़ने जा रहे थे। करीब सवा सात बजे मियांपुर बकुची मोड़ पुलिया के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो हमलावरों ने अचानक आकर घेर लिया और लक्ष्य कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सिर व सीने में गोली लगने से हरी लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पैर में गोली लगने से हाशिम घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। गोलियाे्ं की आवाज सुनकर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ चोब सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन व कातिलों की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।

Share Now...