एक वृक्ष माँ के नाम के आधार पर स्कूल के बच्चों द्वारा रोपण किया गए सैकड़ों पौधे
जौनपुर। श्रावण मास के पहले दिन पार्थ ग्लोबल एकेडमी सहकारी कालोनी पूर्वी रुहट्टा जौनपुर शहर के सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने स्कूल कैम्पस में कुल 100 से अधिक छायादार वृक्षों का रोपण किया। सभी बच्चों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ पर बढ़-चढ़ कर वृक्षारोपण किया, तथा शपथ ली, कि जब तक इस विद्यालय में रहूँगा, इसकी समय-समय पर सेवा और संरक्षण करता रहूँगा। जब कभी कैंपस में मेरा आना होगा, मैं अपने द्वारा लगाये गये पौधों को देखकर अत्यंत खुशी महसूस करूंगा। अन्त में अफ़्शा, अशियम आदि सहित स्कूल के समस्त बच्चों और छात्र छात्राओं को अध्यापिकाओं प्रतिभा सिंह, रश्मि सिंह, निहारिका शर्मा, साक्षी सोनी, श्वेता सिंह, सोनम मिश्रा, स्वाती श्रीवास्तवा एवं पार्वती मौर्या द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं, एवं हमें जीवन भी देते हैं, इसी लिए धर्म में कहा गया है कि ‘एक वृक्ष दस पुत्र समान हैÓ जलवायु को शुद्ध रखने का एक ही माध्यम सबसे सरल है, वह है वृक्षारोपण। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा सिंह ने सभी बच्चों एवं अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं के साथ साथ प्रबन्धक डॉ.सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ.सरोज सिंह तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी पवन अग्रहरि, राजमन राव, प्रशान्त, करन कुमार, राधिका आदि लोग भी उपस्थित रहे।