जौनपुर धारा, सुजानगंज। क्षेत्र के बौरई गांव में स्व. राम अकबाल निषाद की पुण्यतिथि पर वीर एकलव्य फाउंडेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा आठ तक के बच्चों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामबचन निषाद जिला महासचिव निषाद पार्टी रहे। जूनियर श्रेणी (कक्षा 5 तक) की परिक्षा में उत्कर्ष यादव, ज्योति निषाद सेजल, आरूषी, प्रतीक, आदेश निषाद अंश टापर रहे। सीनियर (कक्षा 8 तक) में वीनीत निषाद, शिवागी साक्षी, आदित्य, अनुपम, संजना, प्रिंस निषाद रहे। सभी मेधावी छात्रों को आए हुए अतिथियों द्वारा मेडल तथा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक जय सिंह निषादवंशी एडवोकेट ने किया। प्रश्न पत्र जांचने की भूमिका में शैलेंद्र निषाद, अमित, दीपचंद, अनुज आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसकल निषाद ने किया तथा आए हुए अतिथियों का फाउंडेशन के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ईं. ललित यादव व भेजपुरी गायक व लेखक दिनेश कुमार जौनपुरी, अर्जुन निषाद, सनी, आनन्द यादव, अंकित, रूपेश आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
वीर एकलव्य फाउंडेशन ने आयोजित किया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Previous article
Next article