- अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने दिखाई हरी झंडी, अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ
जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद प्रांगण में उतर प्रदेश शासन द्वारा मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान द्वारा प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा लाइफ शपथ दिलायी गयी। उसके बाद हरी झंडी दिखाकर सफाई हेतु नई गाड़ियों को रवाना किया गया। कार्यक्रम में प्लॉग रन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या एवं समस्त सभासद गणों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर कूड़ा पॉलिथीन सड़कों से चुनकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। साथ ही साथ कपड़े के झूले को सभी लोगों ने प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने लोगों से अपील की हम सभी नगर वासियों को नगर प्रदेश और देश को प्रदूषण मुक्त बनाना है तो अपने जीवन से प्लास्टिक दूर करें और कपड़े के थैला का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण को शुद्ध बनाएं। नगरपालिका कर्मचारियों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने में नगरवासी सहयोग प्रदान करें। अतिथियों का स्वागत डीपीएम अमित कुमार यादव ने किया, संचालन सलमान शेख ने किया। आभार डीसी खुशबू यादव ने किया। इस अवसर पर सभासदगण नंद लाल यादव, संतोष मौर्य, मिंटू पाठक, मुकेश सिंह, शाहनवाज मंजूर, कृष्णा यादव, तहसीन शाहिद, राजेंद्र मौर्य, जय सिंह के अलावा कार्यालय प्रभारी अनिल यादव, टीएस अंजू राय, एसआई हरिश्चंद्र यादव, मनोज यादव, जेई दीपक शाह, रागिनी मोरिया, एसबीएम सैफ अली आदि लोग उपस्थित रहे।