जौनपुर धारा, जौनपुर। एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीबी चिकित्सालय प्रांगण से रवाना किया गया। तत्पश्चात विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जनपद वाराणसी में आयोजित हो रही वन वर्ल्ड टीबी समिट में टीबी मुक्त पंचायत अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, जिसका लाइव प्रसारण टीबी चिकित्सालय हॉल में समस्त अधिकारी, कर्मचारी, रोगी, जनसामान्य की उपस्थिति में किया गया। तत्पश्चात सीएमओ की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस पर वृहद संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में आह्वान करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गीत हम होंगे कामयाब एक दिन, टीबी हारेगा देश जीतेगा एक दिन के माध्यम से उपस्थित समस्त जन को टीबी मुक्त जौनपुर 2025 के लिये संकल्प दिलाया। गोष्ठी में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वीपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी वर्मा, चिकित्साधिकारी जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र डॉ. डीके सिंह ने विश्व क्षय रोग दिवस एवं टीबी उन्मूलन के सम्बन्ध में सम्बोधित किया। कार्यक्रम संचालन सुशील अग्रहरि, प्रभारी डी.पी.सी. एन.टी.ई.पी. द्वारा किया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता रैली को सीएमओ ने किया रवाना

Previous article
Next article