Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़विश्विद्यालय में लगा नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर, हुआ पौधारोपण

विश्विद्यालय में लगा नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर, हुआ पौधारोपण

  • कार्यक्रम से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के हताहतों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

जौनपुर धारा,आज़मगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अधीन योग सप्ताह श्रृंखला के क्रम में, शुक्रवार को लायन्स क्लब इंटरनेशनल, आज़मगढ़, होम्योपैथिक मेडिकल असोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह कुलपति के निर्देश पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना के हताहतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। जिसके बाद लॉयन्स क्लब की तरफ से कुलपति के अभिनंदन के क्रम में प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.भक्तवत्सल ने अपने पिता स्वर्गीय सूरत सहाय लाल ‘ध्रुवÓ की पुस्तक ‘मानस शब्दानुशासनÓ भेंट की। कुलपति ने भी विश्विद्यालय परिवार की तर$फ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों को  सम्मानित किया। डॉ.भक्तवत्सल ने अपने सम्बोधन में कहा कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल वैश्विक स्तर पर सामाजिक और कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए जाना जाता है, जनपद के शिक्षादीप सुहेलदेव विश्वविद्यालय और लायन्स क्लब के यह गठबंधन आने वाले दिनों में यहाँ के विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए एक नए मु$काम को हासिल करेगा, लॉयन्स क्लब और हमाई के द्वारा भविष्य में भी ऐसे और नि:शुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे साथ ही आने वाले 15जुलाई से 15अगस्त के मध्य दोनों संस्थाओं के माध्यम से परिसर में 300उपयोगी और छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया जाएगा। कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लॉयन्स क्लब और हमाई संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मेरा अटूट विश्वास है कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही विश्विद्यालय उन्नति की राह पर अग्रसर होगा साथ नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुकूल कौशल और तकनीकी विकास की प्रबलता के क्षेत्र में भी ऐसे अनुबन्धन उपयोगी और सार्थक सिद्ध होंगे, ऐसे सामाजिक संस्थाओं और चिकित्सा संगठनों जो विश्विद्यालय के साथ जुड़कर सकारात्मक मिशन को अंजाम देना चाहते हैं उनके लिए विश्विद्यालय के द्वार सहर्ष खुले हैं और मैं सदा सर्वदा  उनका तहेदिल से स्वागत करता हूँ। चिकित्सा शिविर के अंतर्गत विश्विद्यालय स्टा$फ और आस पास के गाँव से आये लगभग 200 लोगों की नि:शुल्क जांच और दवा वितरण, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.सी.जी.मौर्य, डॉ.रणधीर सिंह, डॉ.मनोज मिश्रा, डॉ.अनुतोष वत्सल तथा डॉ.शौर्य राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ले.डॉ.पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,रजनीश सिंह एवं रणविजय सिंह आदि के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी प्रो.प्रशांत कुमार राय,अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.देवेन्द्र सिंह, डॉ.जयप्रकाश यादव, डॉ.शुभम राय, डॉ.शशि, डॉ.शिवेंद्र, त्रिशिका श्रीवास्तव, डॉ.ऋतम्भरा, विपिन शर्मा, प्रांशु सिंह, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Share Now...