Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आपसी समझौते से पति-पत्नी ने किया सुलह

जौनपुर धारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के निर्देशन में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा पति पत्नी के विवाद से संबंधित होने पर पति एवं...
Homeअपना जौनपुरविश्वास में लेकर युवक से लगभग तीन लाख की साइबर ठगी

विश्वास में लेकर युवक से लगभग तीन लाख की साइबर ठगी

  • सोशल मीडिया के माध्यम से दिया घटना को अंजाम मामला पहुंचा थाने

जौनपुर धारा, खेतासराय। तकनीकी की मदद से ठग आएं दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। जिससे लोग गच्चा खाकर शिकार हो जा रहे है। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गाँव निवासी कयामुद्दीन इन ठगों के जद में आकर शिकार बन गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी कयामुद्दीन पुत्र हाफिज अलाउद्दीन के फेसबुक पर मित्र नदीम नाम से एक मैसेज आया जिसमें एक व्हाट्सएप नम्बर दिया गया था। ठग नम्बर देने के बाद अपना शिकार बनाने के लिए जाल बिछा दिया। पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठग ने कहा कि मैं आपके खाते में पैसा भेज रहा हूँ, संभाल कर रखना और जब मैं सऊदी से आऊंगा तब मुझे देना। पीड़ित कयामुद्दीन ने उसके झांसे में आते हुए सहमति जताया तो नदीम नाम का ठग ने मनीग्राम से 559544रुपये का एक डमी मैसेज भेजकर विश्वास जीत लिया। बीते मंगलवार की सुबह करीब 10बजे नदीम नाम का ठग ने पीड़ित को मैसेज भेजा कि भाई मैं यहाँ (सऊदी) में बुरी तरह से फस गया हूँ, मुझे पैसे की तत्काल जरूरत है, जो मैं पैसा आपके खाते में भेजा हूँ उसे वापिस कर दो। भुक्तभोगी उक्त ठग के झांसे में आकर ठग द्वारा बताएं गए खाते में 6 बार में 2 लाख 95हज़ार रुपये भेज दिया। उक्त पैसे भेजना के बाद जब भुक्तभोगी पैसे देने के लिए खाते से पैसा निकालना चाहा तो खाते में किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं आया था। तब प्रार्थी के होश उड़ गए और ज्ञात हुआ कि ऑनलाइन प्रâाड का शिकार हो गया।  पीड़ित ने घटना की सूचना दो दिन बाद खेतासराय पुलिस स्टेशन पर देकर न्याय की गुहार लगाई है उधर साइबर सेल में भी मामला दर्ज कराया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है साइबर थाने के माध्यम से घटना जांच की जारही है।

Share Now...