जौनपुर धारा जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा तहसील मडियाहूं के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है। जिसके अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग ने कई प्रकार के डिफरेंसेज को सत्यापित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत जेंडर मिसमैच, आयु गैप, डुप्लीकेट, मृतक मतदाताओं की डाटा सत्यापित की जानी है तथा रीवेरिफिकेशन किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि नो मैपिंग के डाटा को 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने का कार्य भी किया जा रहा है, सभी कार्यों को यहां अच्छे से संपादित किया जा रहा है। जो भी कार्य अवशेष हैं उसे शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर से संवाद भी किया उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी विसंगतिया आई हैं। उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, उन्होंने इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर ईआरओ नवीन सिंह, सहित सुपरवाइजर बीएलओ आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत हो रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Previous article


