Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeअपना जौनपुरविशेषाधिकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी की हुई प्रशंसा

विशेषाधिकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी की हुई प्रशंसा

  • नहरों की सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराये

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्ययन भ्रमण के क्रम में डॉ.जयपाल सिंह के सभापतित्व में 07 जुलाई को सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में संपन्न हुई। समिति द्वारा कुल 17 विभिन्न माललों पर वाराणसी मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों से जानकारियां ली गयी तथा समुचित दिशा-निर्देश भी दिये।

बैठक में पीली नदी के जीर्णोद्धार के लिये जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा। जिलाधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि जनपद में पीली नदी का जीर्णोद्वार जनसहभागिता के साथ युद्वस्तर पर किया जा रहा है जो कि विलुप्त होने के कगार पर थी। नदी के किनारे पर वृहद रूप से पौधरोपड़ भी किया जा रहा है और इसके साथ ही एक प्राचीन मदिंर का भी जीर्णोद्वार किया जा रहा है। समिति द्वारा पीडब्लूडी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सूचनाएं मांगी गई है जिसके क्रम में यह बैठक करायी जा रही है। समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधिगणों के पत्रों का शासन में उत्तर देने, उनके मोबाइल नंबर सेव रखने, विभिन्न विभागों द्वारा योजना अंतर्गत दी जाने वाली लाभों, लाभार्थियों आदि के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी देने के निर्देश दिए गए। समिति ने विद्युत को आरएसएस, रिवैंप योजना, विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्ति, किसानों को सिंचाई में दिए जाने वाली सुविधाओं, आबकारी, राजस्व, लाइसेंस शुल्क वसूली की कार्यवाही, सिल्ट सफाई आदि के संबंध में विभागवार समीक्षा की गयी। समिति ने सिंचाई विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाएं, राजकीय नलकूप की वर्तमान स्थिति तथा उनके संचालन, सिल्टें सफाई की व्यवस्था तथा इसका सत्यापन के संबंध में जानकारियां ली गयी। नहरों की सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी जनपदों में विभिन्न विभागों में शिकायत प्रकोष्ठ गठित करने तथा उनकी मानीटरिंग लगातार संबन्धित अधिकारी से कराने को कहा। बैठक के सभापति ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी मिलकर जनता की भलाई के लिए कार्य करें। सभी अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन करें। जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद रखें। समिति के सदस्य के रूप में विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन, आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधान परिषद सदस्य चेतनारायण सिंह, प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ राजेश सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ.दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग समेत चारों जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी गण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share Now...