जौनपुर। रोटरी क्लब का 61वाँ उत्तरदायित्व-ग्रहण समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी और सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने डॉ.बृजेश कनौजिया (ईएनटी) को पदभार सौंपते हुए कॉलर बदलकर जिम्मेदारी सौंपी। नव-निर्वाचित अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने मंच से अपनी पूरी कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए आगामी वर्ष की योजनाएं साझा की, जिसमें समाज सेवा के विविध क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके उपरांत नवाध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष राजीव साहू व क्लब की प्रथम महिला रताना सेठी सहित सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि सदस्यों राजेश जावा, सतपाल सिंह, संदीप सोनी, अंकुर सेठी, राहुल सेठी, शम्स अब्बास को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि मनोरमा मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। उक्त अवसर पर डॉ.क्षितिज शर्मा, डॉ.अजय पाण्डेय, डॉ.शैलेश सिंह, डॉ.सुधांशु टंडन, रामसूरत मौर्या, डॉ.एकता कनौजिया, डॉ.कुसुम पाण्डेय उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
विवेक प्रताप सेठी अध्यक्ष व सचिव बने डॉ.बृजेश कनौजिया
