- वर्ष 2023 में हुई थी मृत रागिनी की शादी, माह की पुत्री की थी मां
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया स्थित चौकीपुर गांव में एक विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के लिए मृतका के पति मुकेश व अन्य को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला निवासी मोहन सोनकर ने अपनी पुत्री रागिनी सोनकर का विवाह सन 2023में लाइन बाजार थाना के शीतला चौकिया स्थित चौकीपुर गांव निवासी स्व.खुशियाल सोनकर के पुत्र मुकेश सोनकर के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ किया था। मुकेश ठेले पर फल बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। सोमवार रात्रि ग्रामीणों ने रागिनी के मायके फोन कर सूचना दिया कि आपकी पुत्री मर गई है। सूचना से स्तब्ध रागिनी के पिता मोहन यादव व भाई सहित अन्य स्वजन आनन-फानन में अपनी पुत्री रागिनी के ससुराल पहुंच गए। जहाँ जमीन पर रागिनी मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। स्वजनो ने डायल एक सौ बारह को सूचना देकर बुला लिया। मौके की स्थिति देख डायल एक सौ बारह ने शीतला चौकिया चौकी पुलिस को सुचना दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ईश चंद यादव ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा पूछ-ताछ मे जुट गए। मृतका के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने मृतका के पति मुकेश सोनकर, सास, सहित सात नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के दो भाई रंजीत व करन तथा एक बड़ी बहन चांदनी है। मां मीरा सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतका के दस माह की पुत्री लाडो है। थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह व शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी ईश चंद यादव ने बताया की पति मुकेश, सास व तीन भाइयो समेत सात नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।