Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरविवाहिता और नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज

विवाहिता और नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा, केराकत। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता से रेप और उसकी नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में एक पखवाड़े बाद सोमवार को कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की शिकायत है कि उसके घर का पड़ोसी उसके साथ रेप करता था। बाद में वह उसकी लड़की के चक्कर में पड़ गया और एक दिन उसके सामने ही पकड़ कर उससे अश्लील हरकत की। विवाहिता के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह पत्नी और बेटी के साथ कोतवाली थाना पहुंच गया और पड़ोसी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। आरम्भ में कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर हीलाहवाली करती रही। बात विभाग के उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो सोमवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा ३७६ और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बारे में पूछे जाने पर कोतवाल संजय वर्मा ने बताया कि मामला अवैध सम्बन्ध और पैसे के लेन देन का है फिर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Share Now...