इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और घर से बाहर निकाले जाने के मामले को लेकर विवादों में घिर गए हैं.
इस मामले में बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्नी ने बिंद्रा पर पिटाई के आरोप लगाते हुए शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लगे चोटों के निशान भी दिखाए हैं. विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन फॉलोवर हैं. पीड़िता ने बताया कि उसकी कोहनी पर चोट लगी है. दोनों हाथों पर चोट लगी हैं, जोकि गहरी होने की वजह से नीली पड़ गई हैं. पैर पर भी चोट लगी है जिसकी वजह से सूजन ज्यादा आ गई थी. पैर की सूजन कम करने को डॉक्टरों की ओर से दवाई दी गई है. पीड़िता यानिका ने बताया कि दायीं तरफ की जांघ पर भी चोट के निशान हैं. आंख और मुंह पर चोट लगी हैं. इसके निशान साफ नजर आ रहे हैं. कान के बायीं तरफ ठीक पीछे सिर में भी गहरी चोट लगी है जिससे चेहरे के एक तरफ का हिस्सा आंख और गाल आदि पर सूजन आई हुई है. पीड़िता ने बताया कि उनकी चोटों को देखकर नर्स ने कहा है कि कान के पीछे सिर के हिस्से में अंदरूनी चोटें आई हैं. दवाईयां दी गईं जिससे सूजन कम हो सके. यानिका ने बताया कि उसको एक जगह पर ही 30-40 बार चांटे मारे गए हैं. यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि 7 दिसंबर को तड़के करीब 3 बजे मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा का अपनी मां प्रभा से बहस हो रही थी. इसका बचाव करने का प्रयास उनकी पत्नी यानिका ने किया तो विवेक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और गाली गलौज करते हुए यानिका को बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से उनको काफी चोटें आई हैं. एफआईआर के मुताबिक विवेक बिंद्रा की इसी साल 6 नवंबर, 2023 को यानिका से शादी हुई थी. विवेक बिंद्रा अपने परिवार के साथ सेक्टर 94 में बने सुपरनोवा अपार्टमेंट में रहते हैं.