भारत की बांग्लादेश पर जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने पुणे में दमदार बैटिंग करते हुए नाबाद शतक लगाया. कोहली के शतक के बाद फैंस ने अंपायर की तारीफ की. फैंस का कहना है कि अंपायर ने वाइड बॉल को वाइड न देकर कोहली का शतक पूरा करवा दिया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखने को मिली है. हरभजन सिंह ने भी इस प्रतिक्रिया दी है. भज्जी का कहना है कि अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ भी चाहते थे कि कोहली का शतक हो.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह वाकई वाइड बॉल थी. लेकिन इसको छोड़ना चाहिए. विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की. मुझे लगता है कि सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि अंपायर भी चाहते थे कि कोहली का शतक पूरा हो. यही कारण रहा होगा. उनको फॉर्म में देखकर अच्छा लगा. उन्होंने अच्छी बैटिंग की और भारत के लिए शतक लगाया. कोहली भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बैटिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद अंत तक टिके रहे. उन्होंने 97 गेंदों का सामन करते हुए नाबाद 103 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 106.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले रोहित ने 40 गेंदों में 48 रन बनाए. रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए. शुभमन गिल ने 53 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन बनाए. इस दौरान लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने 7 चौके लगाए. तंजीद अहमद ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए. मोहम्मदुल्लाह ने 46 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए बॉलिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. बुमराह ने 10 ओवरों में 41 रन दिए. सिराज ने 10 ओवरों में 60 रन दिए. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 41.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.