जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर के पुराना चौक केशव नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल तथा वर्तमान चेयरमैन गीता जायसवाल तथा युवा भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल की उपस्थिति में भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यालय के बच्चों ने आए हुए आगंतुकों का मन मोह लिया। विधायक ने कहा शिक्षा ही मनुष्य की मूल आधारशिला है और सरस्वती शिशु मंदिर सिर्फ विद्यालय ही नहीं संस्कारों की पाठशाला भी है। युवा भाजपा नेता व मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सराहना करते हुए कहा विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय मूल्य और संस्कार भी सिखाए जाते हैं जिससे बच्चा बड़ा होकर संस्कारित जीवन व्यतीत करता है। नगर पालिका परिषद अध्यक्षा गीता जायसवाल ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ऐसे भव्य कार्यक्रम सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे ही कुशलतापूर्वक कर सकते है। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने विद्यालय को उन्नत बनाने के लिए अपने निधि से धन आवंटित करने का आश्वासन दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश पांडे द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सुनील अग्रहरि टप्पू, धीरज पाटिल ,ईशान जायसवाल राम ,शिखर फाउंडेशन अध्यक्ष शैलेश नाग ,नटोली युवा संगठन के दीपक अग्रहरी, सुजीत सोनी, कृष्णा सोनी, अनिल मोदनवाल, विद्यालय के समस्त आचार्य और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
विधायक रमेश सिंह ने किया सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन
