Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरविद्युत समस्याओं को जल्द दुरूस्त करें विभाग : राज्यमंत्री

विद्युत समस्याओं को जल्द दुरूस्त करें विभाग : राज्यमंत्री

जौनपुर। मंगलवार को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने निरीक्षण भवन में विद्युत व पीडब्ल्यूडी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए जिन जगहों पर बार-बार टांसफार्मर जलने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं, वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए। जहां जर्जर तार बदलने की आवश्यकता हो, वहां प्राथमिकता पर कार्य करते तार बदले जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मनिहा सबस्टेशन को शीघ्र अति शीघ्र संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें।  गलत बिलिंग की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही सख्त निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनमानस का फोन अनिवार्य रूप से उठाए और व्यस्तता की दशा में कॉल बैक करना करें। राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गभिरन के आस-पास एक नए सब स्टेशन और शहरी क्षेत्र में पुरानी बाजार के आस-पास नए सब स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित किए जाएं। उन्होने निर्देश दिया कि हुसैनाबाद में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए सिपाह, रामघाट क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और शासन के निर्देश के अनुसार सभी मानक पूरे कराए और मरम्मत कार्य की रैंडम चेकिंग कराई जाए। जलजीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की और उन्होने निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक, कनेक्शन, रेश्टोरेशन सहित अन्य कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। राज्यमंत्री ने सीवर कार्य, कनेक्शन आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर राज्यमंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह, एसई विद्युत रमेश चंद्र, राम दास, एसडीओ, जेई सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share Now...