जौनपुर धारा, जौनपुर। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति उ.प्र. के तत्वाधान में सोमवार को ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के कारण ऊर्जा निगमों में व्याप्त भय का वातावरण समाप्त करने एवं बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं की वर्षों से लम्बित ज्वलन्त समस्याओं का समाधान कराने के लिये अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम के समक्ष समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता महावीर सिंह एवं संचालन निखिलेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ई. अभिषेक केशरवानी, पंवâज जायसवाल, संजय यादव, अशोक पटेल, आजाद चन्द शेखर, गिरीश चन्द्र यादव ने अपना विचार व्यक्त किया तथा धरना प्रर्दशन में अशोक मौर्या, सर्वेश यादव, अभिनन्दन सिंह, संजय श्रीवास्वत, असगर मेहदी प्रवेश सिंह व संतराम इत्यादि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने किया कार्य बहिष्कार

Previous article
Next article