जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ करंजाकला के प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा के आवाहन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को विद्यालयों के प्रस्तावित मर्जर के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा।
गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी प्राथमिक विद्यालय को बंद नहीं किया जा रहा है। सरकार की मंशा केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख शिक्षकों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र पाल, विजय गुप्ता, अनिल यादव, डॉ.राम सिंह, सुनील कुमार, प्रशांत यादव, नितेश यादव, श्रीपाल, एवं श्रीप्रकाश पाल आदि शामिल रहें।