Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरविक्षिप्त युवक की जमीन हड़पने मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

विक्षिप्त युवक की जमीन हड़पने मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के किरतापुर गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जमीन जालसाजी और कूटरचना करके हड़प लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव निवासी मंगरू पाल ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई हरिशंकर मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। वर्तमान में वह पागलखाने में भर्ती है। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए गांव के ही सुभाष चंद्र यादव, रोहित यादव, संजय और कनुवानी गांव के अभिषेक यादव ने उसे बहला-फुसलाकर 15 मई को जौनपुर रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। पीड़ित के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री में जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाने की बात दर्ज है, वह खाता हरिशंकर का न होकर आरोपियों के एक रिश्तेदार का है। 8जून को जब मंगरू पाल ने इस धोखाधड़ी की शिकायत आरोपियों से की, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हौज शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी पूरी

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज गांव स्थित शहीद स्मारक पर 17सितंबर, बुधवार को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी रतन सिंह परमार ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह से मुलाकात की। डीएम ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु एसडीएम, डीपीआरओ और बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहीद स्मारक एवं समीपवर्ती विद्यालय परिसर की सफाई हेतु सफाईकर्मियों की टीम लगाकर व्यापक साफ-सफाई का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही बुधवार को टेंट सहित अन्य व्यवस्थाएँ की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान कुछ विभागीय शिविर भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सीधे तौर पर लाभ मिल सके। स्थानीय लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और शहीदों की स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौकी के एक मोहल्ले में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुयार १६वर्ष की नाबालिक लड़की से लड़के ने शादी का झांसा देखकर काफी दिनों से संपर्क बनाए रखा। उसकी इज्जत से खेलने के बाद जब लड़की और उसके घर वालों ने शादी के लिए कहा तो लड़के के परिजन शादी करने से इनकार करने लगे। नाबालिक लड़की की माता ने कोतवाली लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद कुमार मौर्य को दे दी गई है।

पत्नी से नाराज पति ने लगाई फांसी

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज में पत्नी से नाराज युवक में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी मुन्नू का 22वर्षीय पुत्र आजम गुरुवार को सुबह लगभग 5:00बजे अपने घर से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित चाय की दुकान पर चाय पिया और अपने कमरे में आकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

दिन के लगभग 10बजे उसकी बहन दरवाजा खुला रही थी जब नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो घर में लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे उसकी लाश फांसी पर लटकते दिखाई दी। घटना के बारे में बताया गया है कि लगभग 3 माह पहले उसकी शादी मछली शहर में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी नहीं आ रही थी और उसको फोन पर हमेशा दोनों के बीच होती रहती थी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी। उप निरीक्षक पारसनाथ यादव सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।

अब सफाईकर्मियों को एप से देनी होगी हाजिरी

जौनपुर। सफाई कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए शासन स्तर से ई-अटेंडेंस एप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसी पर हाजिरी लगानी होगी। सफाई कर्मचारियों को दिए गए संबंधित गांव में पहुंच इस पर अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी।

अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि सफाई कर्मी गांवों में कम जाते हैं। इसके लिए एडीओ पंचायतों को निगरानी का जिम्मा तो दिया गया है, लेकिन वह भी इसे गंभीरता से नहीं लेते। ऐसे में इस प्रयोग से सफाई कर्मचारियों की मनमानी तो रुकेगी ही, सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी।इस नई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मियों का डेटा तैयार कर लिया गया है। जिले में 1734ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 3200सफाई कमी हैं। बावजूद इसके वह गांवों में जाने पर कोताही बरते हैं। संपूर्ण समाधान दिवस व अन्य अवसरों पर ग्रामीणों की ओर से सफाई कर्मियों के गांवों में न आने की शिकायत की जाती है। कुछ सफाई कर्मी ऐसे भी हैं जो गांवों न जाकर प्रधानों के यहां ड्यूटी बजाते हैं। यही वजह है कि प्राथमिक विद्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई नहीं हो पाती।1734 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 3200 सफाई कर्मी तैनात। सफाई कर्मचारियों पर निगरानी के लिए एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया गया है, हालांकि इसके बाद भी कामकाज का तरीका नहीं बदल रहा है। यही वजह है कि बदल रही व्यवस्था के तहत सफाई कर्मियों की निगरानी भी आनलाइन की जाएगी, जिससे इस समस्या का निदान हो सके।

बदलापुर सीएचसी पर चौकीदार बना सर्जन, महिला के सिर में लगाए टांके

बदलापुर। स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। यहाँ तैनात प्राइवेट चौकीदार अमरजीत गौतम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह महिला के फटे सिर में टांके लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

मरीजों की जिंदगी से हो रहे इस खिलवाड़ को लेकर लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि इसी चौकीदार पर कुछ दिन पहले मरीजों से धनउगाही और अभद्रता करने का भी आरोप लग चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से अक्सर मरीज परेशान रहते हैं और अब चौकीदार द्वारा इलाज किए जाने का मामला उजागर होने से व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस गंभीर लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और मरीजों की जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ कब तक जारी रहेगा?

स्व.अशोक मौर्य की जयंती पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को करारा भोजन

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा संस्था के पूर्व अध्यक्ष/पूर्व रीज़न चेयरपर्सन स्व.अशोक मौर्य की जयंती के अवसर पर जनपद के एक मात्र वृद्धाश्रम सैय्यद अलीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को भोजन कराया गया। भोजन में दो तरह की सब्जी, दाल, चावल, रोटी, सलाद व खीर आदि शामिल रहा।

इस विशेष दिन पर भोजन से पहले स्व.अशोक मौर्य की फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया, और सभी बुजुर्गों व लायन्स सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर निरन्तर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन स्व. अशोक मौर्य की मृत्यु के बाद प्रथम जन्मदिवस पर किया गया अशोक मौर्य संस्था के सक्रीय पदाधिकारी रहें। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग नन्दलाल ने पिता पर एक भावुक कविता पढ़ी। इस अवसर पर शत्रुघ्न मौर्य, डॉ.शिवानंद अग्रहरी, आरुषि मौर्य राजेश किशोर श्रीवास्तव, प्रेमराज सहित वृद्धाश्रम के महिला, पुरुष बुजुर्ग, कृषक विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे आदि उपस्थित रहें।

साइबर क्राइम से बचने को किया जागरूक

गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आरबीआई के प्रशिक्षक प्रदीप पांडेय और रामनवल प्रजापति ने विभिन्न प्रकार की बैंकिंग समस्याओं के समाधान और साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करते हुए जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त, धर्मेन्द्र जायसवाल और बच्चों के साथ सभी स्टाफ मौजूद रहे।

सड़क हादसे में किशोरी की मौत, घर पर मातम

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परशुपुर में मंगलवार दिन के लगभग 12:00बजे ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। इसी कोतवाली क्षेत्र के खरुववा गांव निवासी बृजलाल की 20वर्षीय पुत्री नेहा बाइक से दवा लेने के लिए मछली शहर जा रही थी।

जब बाइक परशुपुर के पास से गुजर रही थी उसी समय एक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर भी मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप सोनी पुत्र रामजियावन सोनी निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने वादिनी को बहला-फुसलाकर करीब चार वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और पति-पत्नी की तरह साथ रहा। जब वादिनी ने विवाह की बात की तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की लिखित तहरीर पर थाना खुटहन में मुकदमा अपराध संख्या 269/2025 धारा 69, 351(3)बीएनएस में पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी बस स्टैंड खुटहन पर मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

40वर्ष पुराने वाद का दो घण्टे में हुआ निस्तारण

जौनपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता निवासी परगना उसराव तहसील मड़ियाहँू के वयोवृद्ध हरिलाल पाल जी उपस्थित हुए।

जिनकी उम्र लगभग 82वर्ष है, उन्होंने जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने वर्ष 1985 में आराजी संख्या 531की भूमि क्रय की थी। किन्तु लेखपाल द्वारा खतौनी परिवर्तित करते समय त्रुटिवश आराजी संख्या 521दर्ज हो गया। कई बार प्रार्थना पत्र देने के पश्चात भी उनकी समस्या का समाधान नही हो सका। प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता बरतते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि आज ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी मडियाहूँ को तत्काल निस्तारण कराते हुए कानूनगो एवं लेखपाल को संशोधित अभिलेख सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में मात्र दो घण्टे में ही लगभग 40वर्ष पुराने वाद का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में फरियादी हरिलाल पाल जी को संशोधित खतौनी उपलब्ध करायी गयी तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने लेखपाल के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि पुराने वादों का तत्परता से निस्तारण किया जाये तथा इस प्रकार के प्रकरणों में यदि किसानों को परेशान किया जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

283 करोड़ रुपये की परियोजना से बदलेगी सिंगरामऊ-गौरामाफी मार्ग की तस्वीर

बदलापुर। विधानसभा क्षेत्र के सिंगरामऊ-लालगंज, गौरामाफी-प्रतापगढ़ तथा पूरालाल-गद्दोपुर-बैहारी मार्ग की तस्वीर जल्द ही बदलेगी। उक्त मार्गों की मरम्मत होगी। इसके साथ ही इसे चौड़ीकरण में भी शामिल कर लिया गया है। इससे राहगीरों और आम जनता को आवागमन में सुविधा और सहूलियत मिलेगी। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उक्त मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में हैं। दोनों सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने 283.81करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। उक्त सड़क 5.50मीटर चौड़ी होगी तथा जलभराव वाले स्थानों पर सीसी रोड भी बनेगा। विधायक ने बताया कि इसके लिए क्षेत्रवासियों को लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म होगा। शासन से दोनों सड़कों को बनाये जाने की स्वीकृति ही नहीं बल्कि धन भी आवंटित कर दिया गया है। सिंगरामऊ-लालगंज होते हुए गौरामाफी प्रतापगढ़ तक 6.2किमी सड़क 117.48करोड़ तथा पूरालाल-गद्दोपुर-बैहारी मार्ग 9.5किमी 166.33करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। इसका शीघ्र टेंडर कराकर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराया जायेगा।

24घण्टे बाद मायके वाले दाह-संस्कार को हुए राजी

सुइथाकला। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी के मौत के मामले में चौबीस घंटे बीत जाने के बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज के आश्वासन पर मृतका के पिता दाह-संस्कार को राजी हुए।

थाना सरपतहां क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी राम उजागिर उर्फ मोनू की 23 वर्षीय पत्नी प्रीति रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे नीम के पेड़ पर फांसी से फंदे से लटक कर जान दे दी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता रबिंद्र कुमार ने थाने पर लिखित तहरीर दिया की उसकी पुत्री को उसके पति और सास ने मार कर नीम के पेड़ पर लटका दिया। इसके पूर्व लगातार दहेज की मांग के साथ बेटी को प्रताड़ित भी करते थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाकर रख दिए कि जब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा, दाह-संस्कार नहीं किया जाएगा। चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान के आश्वासन पर परिजन दाह-संस्कार के लिए राजी हुए। मृतका के पिता की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तब परिजनों ने दाह संस्कार किया। इस सन्दर्भ में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। लेकिन मृतका के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को डीएम ने किया सम्मानित

जौनपुर। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह को जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सोमवार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक के लिए यह सम्मान जनपद के लिए गौरव है। सभी शिक्षकों को चाहिए कि अपने पेशे के प्रति तटस्थ रहकर आदर्श शिक्षक बनें। इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, राजेश टोनी बघेल, शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, सतीश पाठक अन्य लोग मौजूद रहे।

Share Now...