जौनपुर धारा, खेतासराय। क्षेत्र के गुरैनी बाजार में कई दिनों से घूम रहे एक अर्द्ध विक्षिप्त अधेड़ की मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम उसका शव प्राथमिक विद्यालय के पास लावारिस हालत में मिला। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के शरीर पर लुंगी के अलावा कोई कपड़े नहीं थे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
विक्षिप्त अधेड़ का मिला शव
