गोरखपुर(पीएमए)। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2023 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे सतर्कता संगठन द्वारा गुरूवार को एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें‘‘ विषय पर वाक् प्रतियोगिता, ए.पी.एन. एकेडमी, ग्राम सभा पिपरा, महराजगंज में अवेयरनेस ग्राम सभा का तथा लीज होल्डरों के साथ ऑनलाइन वेण्डर मीट का आयोजन किया गया।
एन.ई.रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर में आयोजित वाक् प्रतियोगिता के अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यांत्रिक श्री ए.पी. पाण्डेय ने ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें‘‘ विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हम अपने निजी जीवन में किसी काम के प्रति जल्दबाजी करने के लिये प्रेरित रहते हैं, जो भ्रष्टाचार की जननी है हमें इससे बचना चाहिये तथा संतुष्टि एवं धैर्य रखना चाहिये। उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/विद्युत श्री सागर ने बच्चों को प्रतिस्पर्धी जीवन में भ्रष्टाचार से बचने के सम्बन्ध में कहानी के माध्यम से सीख दिया कि व्यक्तिगत ईमानदारी से ही किसी राष्ट्र का विकास सम्भव है। हमें किसी कार्य से घबराना नहीं चाहिये एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिये। वाक प्रतियोगिता में तन्मयी मिश्रा को प्रथम, प्रियांशी गुप्ता को द्वितीय एवं शान्वी विश्वकर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० बीर जी श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में, ए.पी.एन. एकेडमी, ग्राम सभा पिपरा, महराजगंज में अवेयरनेस ग्राम सभा हेतु ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें‘‘ विषय पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग श्री भारत भूषण, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/सिगनल एवं दूरसंचार श्री वैभव श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा श्री जय प्रकाश एवं ग्राम प्रधान, पिपरा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत 02 नवम्बर, 2023 को पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न गाड़ियों के एस.एल.आर./वी.पी.यू. के लीज होल्डर एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक ऑनलाइन वेण्डर मीट का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन मीटिंग का उद्देश्य लीज होल्डरों द्वारा अपने कार्य के दौरान की जाने वाली अनियमिताओं एवं उनकी रोकथाम के सम्बन्ध में उनसे चर्चा करना था। पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत लगभग 20 से 25 लीज होल्डरों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा सतर्कता निरीक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात श्री मुकेश कुमार सिंह ने सभी लीज होल्डरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।