Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से

भारतीय टीम को इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेलना है. इसको लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 3 बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना किया जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने वाली टीमों में शामिल भारतीय WTC टीम के सदस्यों का पहला बैच 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा. इसमें प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव शामिल हैं. 

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में पहला बैच आज इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगा. आरसीबी के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने के बाद विराट कोहली भी WTC फाइनल मैच की तैयारी के लिए पहले बैच के साथ रवाना हो रहे हैं और इसमें उनके साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. BCCI के सूत्र ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि कुल 2 या 3 बैच में टीम रवाना होगी. आईपीएल के 16वें सीजन में नेट्स में अभ्यास के दौरान चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी इंग्लैंड के लिए पहले बैच के साथ रवाना होंगे. उनादकट अभी तक पूरी तरह से अपने कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं. BCCI की मेडिकल टीम लंदन में लगातार उनकी फिटनेस को लेकर नजर बनाए रखेगी और उसी अनुसार उनादकट की उपलब्धता को लेकर फैसला लिया जाएगा. जयदेव उनादकट को लेकर बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने इनसाइड स्पोर्ट को दिए अपने बयान में कहा कि जी जयदेव टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. वह अपने रिहैब को पूरा करने के काफी करीब हैं. लेकिन अभी उन्हें मैच के लिए फिट होना बाकी है. उन्होंने अभी थोड़ी गेंदबाजी करना शुरू किया है. लेकिन हमें उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते तक पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे.

Share Now...