वर्ल्ड कप 2023 का सफर समाप्त हो चुका है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. 46 दिनों तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मुकाबले खेले गए. इन मैचों में कई नए कीर्तिमान बने. साथ ही कई विवादों ने सुर्खियां बटोरी. बहरहाल, आज हम जानेंगे वर्ल्ड कप 2023 के उन लम्हों के बारे में यादगार बन गए, जिसे फैंस आगामी कई सालों तक याद रखेंग.
वर्ल्ड कप के शुरूआती दिनों में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ एडन मार्करम ने महज 49 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. लेकिन इसके महज 18 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक बनाकर एडन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस वर्ल्ड कप में अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कई मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों के हराकर सबको चौंका दिया. जबकि नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया. ग्लेन मैक्सवेल नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेदों पर 201 रन बना डाले. ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने हार के जबड़े से निकलकर अफगानिस्तान को हराया. बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 वर्षों में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज के हेलमेट में कुछ परेशानी थी, जिसके कारण वह गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो सके. फिर बांग्लादेश ने अपील की और अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम महज 55 रनों पर ढे़र हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके. साथ ही इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. इस तरह विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े थे. भारत के खिलाफ फाइनल में ट्रेविस हेड के शतक ने लाखों फैंस के दिल तोड़ दिए. इस मैच में ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बना डाले. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छटी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.