वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद इंग्लैंड की टीम कई दिनों तक नंबर-10 यानी अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद रही. इंग्लैंड की टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, और सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है. अब इंग्लैंड का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए वापसी की है, और अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई हो जाएगी, क्योंकि उसके लिए भी इंग्लैंड को वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अंक तालिका में (मेज़बान पाकिस्तान) के अलावा टॉप-7 में रहना होगा. हालांकि, इंग्लैंड को अपने गेम में सुधार लाने की काफी जरूरत है. इस कारण इंग्लैंड-नीदरलैंड्स मैच के दौरान मैदान पर मौजूद एक फैन हाथ में पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिसमें लिखा था कि, “इंग्लैंड को एक भारतीय कोच की जरूरत है”. मैदान पर मौजूद कैमरामेन ने उस फैन को पोस्टर को कैप्चर किया, जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में चर्चा शुरू हो गई. उस वक्त इंग्लिश कॉमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री के साथ इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन मौजूद थे. इयोन मॉर्गन ने फैन के पोस्टर को देखने के बाद इस पर रवि शास्त्री से उनकी राय मांगी, तो रवि शास्त्री ने हिंदी में कहा – “हां, हमको बुलाओ, हम जाएगा, हम हिंदी सिखाएगा, और हम क्रिकेट भी सिखाएगा”. रवि शास्त्री ने इंग्लिश कॉमेंट्री में इस चीज को पहले हिंदी में बोला और उसके बाद उसका अंग्रेजी अनुवाद करके वहां मौजूद इयोन मॉर्गन समेत दर्शकों को समझाया. आईसीसी ने रवि शास्त्री के इस बातचीत की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब काफी वायरल हो रही है. अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन को झेलने के बाद किसी भारतीय कोच की मदद लेती है या नहीं.