जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने ‘बोन एंड जॉइंट वीकÓ के उपलक्ष्य में एक विशेष नि:शुल्क हड्डी रोग(ऑर्थोपेडिक) चिकित्सा शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम जौनपुर में किया। यह शिविर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित था, जो अस्थि रोगों से पीड़ित हैं और जिन्हें नियमित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। शिविर का संचालन प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोक कुमार यादव (एम.एस.ऑर्थो) एवं अनुभवी दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के अनुभवी स्टाफ के द्वारा किया गया। जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोक कुमार यादव ने शिविर के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें हड्डी रोगों से संबंधित आवश्यक चिकित्सीय सलाह और परामर्श दिया। डॉ.यादव ने क्लब का सराहना करते हुए रोटरी द्वारा आयोजित यह सेवा शिविर वरिष्ठ नागरिकों के लिए न सिर्फ स्वास्थ्य लाभदायक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला रहा। शिविर का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी तथा सचिव डॉ.बृजेश कनौजिया (ईएनटी, गोल्ड मेडलिस्ट) ने किया। उन्होंने आए हुए चिकित्सकों, अतिथियों एवं सेवा में लगे सभी स्वयंसेवकों का हृदय से स्वागत करते हुए सेवा की भावना को रोटरी क्लब की पहचान बताया।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
