Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरलोनियापट्टी गांव में जेई और लाइनमैनों को बंधक बनाकर पीटा

लोनियापट्टी गांव में जेई और लाइनमैनों को बंधक बनाकर पीटा

  • चार नामजद सहित पचास आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

खुटहन। लोनियापट्टी गांव में चार दिनों से बंद चल रही विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ चोरी व ड्रोन से भयभीत होकर रात पहरा दे रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार की देर रात विद्युत विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे जेई और संविदा लाइनमैनो को बंधक बनाकर लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दिया। जिसमें जेई सहित पूरी टीम के सदस्यों को चोटें आईं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें बंधनमुक्त कराकर थाने लाया गया। जहां जेई की तहरीर पर ग्राम सहित चार नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाहगंज से 132केवी सप्लाई जो पिलकिछा उपकेंद्र पर जाता है। जो रात लगभग दस बजे कहीं से ब्रेकडाउन हो गया। फाल्ट की तलाश कर उसे ठीक करने के लिए अपने साथ संविदा लाइनमैन राममिलन बिंद, शैलेन्द्र कुमार गौतम, विनोद मौर्या, श्रीनिवास यादव, राजकुमार राजभर, संदीप और नीरज गिरी को साथ गांवो में जाकर चेक करवा रहे थे। जब उनकी टीम लोनियापट्टी गांव पहुंची तो वहां ग्राम प्रधान प्रधान जय सिंह चौहान, सोनू चौहान, रामप्रसाद चौहान और सुनील यादव अपने 40 से 50अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर मौजूद थे। आरोप है कि अचानक वे लोग उग्र होकर अपशब्द बोलते हुए पूरी टीम को चारों तरफ से घेर लिए। परिचय बताने के बाद भी वे चोर चोर की रट लगाते हुए लात घूंसो और डंडे से पिटाई करने लगे। चारों तरफ खड़े ग्रामीण उन्हें भागने भी नहीं दिए। फोन पर घटना की सूचना जेई ने थानाध्यक्ष को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ग्रामीणों के बंधक से मुक्त कराया। जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चोरी की घटनाओं से भयभीत ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे हैं। आधी रात को विद्युत टीम को चोर समझकर उन्हें घेर लिए, पिटाई का आरोप निराधार है।

Share Now...