जौनपुर धारा, गोरखपुर। समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की 36वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादवो की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण क्रांतिकारी नेता, लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और लोहिया जी के अनुपम शिष्य, महानतम समाजवादी नेता थे समाजवाद में तपे और ढले हुए राजनारायण जी गरीबों, कामगारों, मजदूरों, दलितों और पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे जनहित में संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने में राजनारायण ने कभी संकोच नहीं किया, जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे. वे आम आदमी के हितों के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी डॉ मोहसिन खान गोपाल यादव प्रहलाद यादव राम भुआल निषाद विजय बहादुर यादव अखिलेश यादव जफर अमीन डक्कू जियाउल इस्लाम हाजी शकील अंसारी इनामुल्लाह खान सिहासन यादव मिर्जा कदीर बेग जयप्रकाश यादव राम लखन पासवान कबीर आलम राघवेंद्र तिवारी राजू अमीरुद्दीन अंसारी सुशीला भारती उर्मिला देवी दूईजा देवी अशोक चौधरी रामजीत यादव मैंना भाई सिराजुद्दीन रहमानी बृज नाथ मौर्या शिव शंकर गौड़ अभिमन्यु मौर्या चंद्रभान प्रजापति बिजेंदर अग्रहरि रूबी खातून शीला सिंह शिवप्रसाद असलम सन्नू जावेद खान विजय यादव आफताब इमरान संतोष यादव प्रदीप यादव चंद्रभान यादव विनोद यादव स्वतंत्र सिंह यादव अजय यादव गोली यादव वेद प्रकाश पहलवान बजीउल्लाह अंसारी विक्की निषाद अझैवर कनौजिया धर्मेंद्र यादव शकील शाही प्रदीप मिश्रा वी डी अंसारी अशोक पांडे मोहम्मद सलमान प्रभाकर यादव अनवार आलम लालजी यादव गट्टू सविता राय भृगुनाथ निषाद आदि मौजूद रहे
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...