जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर व खुशहूपुर पुलिया पर रविवार की रात्रि स्विफ्ट डिजायर व बाइक सवार बदमाशों के द्वारा असलहे के बट से युवक के सिर पर वारकर बाइक छीनकर फरार होने की सूचना पर घंटो पुलिस घूमती रही। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लूट की सूचना पर पहुँची 112 नम्बर पुलिस व थाने की फोर्स दबिश में लगी रही जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मामला मारपीट का था और कुछ दूर पर ही बाइक पड़ी मिली मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र के सड़ेरी गांव निवासी हरीलाल यादव का पुत्र रमेश यादव चुरावनपुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम से रात्रि 9 बजे के करीब बाइक से एक अन्य युवक के साथ घर जा रहें थें। भुक्तभोगी रमेश की मानें तो जैसे ही घटनास्थल पर पहुँचा स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक सवार युवकों ने मेरी बाइक रोक लिए। युवकों ने असलहें से शिर पर वार कर बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। भुक्तभोगी ने गांव के ही दो युवकों के ऊपर घटना में सम्मिलित होने का आरोप लगाया था।
― Advertisement ―
लूट की सूचना पर घंटों हलकान रही पुलिस
Previous article
Next article