Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeउत्तर प्रदेशलुटेरी पत्नी जेवर-पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार, पति को मिल रही...

लुटेरी पत्नी जेवर-पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार, पति को मिल रही धमकी

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक लुटेरी पत्नी ने अपनी 7 वर्षीय बेटी को लेकर पति के सोने-चांदी का सामान और खाते में पड़े पैसों का एटीएम कार्ड लेकर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी है. पीड़ित पति अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गया है.

दरअसल मामला बरगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव का है. यहां के रहने वाले चंद्रपाल उर्फ बबलू की पहली पत्नी की 10 साल पहले मौत हो गई थी. पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है. पहली पत्नी की मौत के बाद चंद्रपाल ने 10 साल पहले ही दूसरी शादी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सारसडोल गांव के कमल सिंह बरमाइया की बेटी रीना बरमाइया से कर ली. उससे एक 7 साल की बेटी थी. पति-पत्नी दोनों का जीवन सामान्य सा चल ही रहा था. इसी बीच कि रीना की जिंदगी में किसी तीसरे ने एंट्री ले ली और फिर सब कुछ तहस नहस हो गया. जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले रीना ने चंद्रपाल से जमीन बिकवाकर अपने लिए सोने-चांदी के लाखों के जेवरात खरीदवाए और खाते में 80 हजार की नकदी डलवाया था. इसके बाद मई के महीने में रीना के मायके में एक शादी समारोह पड़ा जिसमें शामिल होने के लिए चंद्रपाल अपनी पत्नी रीना और सात वर्षीय बेटी को छोड़कर घर आ गया. मायके पहुंची रीना बीते 21 मई को अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ सोने-चांदी के जेवरात और खाते में पड़े पैसे वाले अकाउंट का एटीएम लेकर अपने प्रेमी सिंगर सुशील राज के साथ रफूचक्कर हो गई. कुछ दिनों बाद जब उसके प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया तो इसकी जानकारी उसके पति को लगी. इसके बाद जब पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को फोन लगाया तो उसके प्रेमी सुशील राज ने फोन उठाकर उसके पत्नी से शादी कर लेने की बात कही. इसके बाद पीड़ित पति ने उसके पत्नी से बात कराने की बात कही तो आरोपी प्रेमी ने उससे बात कराने से मना कर दिया और उसे उसका पीछा छोड़ने की धमकी दे दी.

थानों का चक्कर लगा रहा पीड़ित पति
पत्नी से धोखा और उसके प्रेमी से धमकी मिलने की बाद पीड़ित पति चंद्रपाल उर्फ बबलू मध्य प्रदेश के सीधी थाना में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया है. लेकिन कोई कार्रावई ना होने पर पीड़ित पति ने चित्रकूट के बरगढ़ थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रावई करने की मांग की है. हैरानी की बात तो ये है कि बरगढ़ पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई ना होने पर पीड़ित पति थाने के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अंजनी सिंह का कहना है कि पीड़ित पति द्वारा पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिस पर मध्य प्रदेश पुलिस जांच कर रही है.

Share Now...