जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर पालिका शाहगंज के कार्यों में रुचि न लेना तीन कर्मचारियों को भारी पड़ा। नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह ने लिपिक श्रीराम शुक्ला एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवधेश कुमार, अजय सोनकर को सस्पेंड कर किया गया। पालिकाध्यक्ष के मुताबिक उक्त कर्मियों का क्रियाकलाप पालिका के हित में न होने से कई बार की चेतावनी के बाद सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि कार्यवाही के बाद लिपिक श्रीराम शुक्ला के लिखित माफीनामा देने से उनका सस्पेंसन रद्द कर दिया गया। वहीं दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अधिकार ईओ के पास है। वहीं अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने कहा कि अभी तक निलंबन का पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही पत्र प्राप्त होता है कार्रवाई की जायेगी। नपा अध्यक्ष की कार्रवाई से नपा कर्मियों में अफरातफरी मचा है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
लिपिक समेत चतुर्थ श्रेणी दो कर्मियों को नपा अध्यक्ष ने किया सस्पेंड

Previous article