जुलाई में उद्घाटन के बाद से खिलाड़ी ट्रैक पर अभ्यास करने लगे थे। पांच माह भी नहीं बीते और ट्रैक में कई जगह छेद और दरारें आ गईं। पीएमओ से रिपोर्ट तलब के बाद आनन फानन में लालपुर स्टेडियम में चार मजदूरों को काम पर लगाकर मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। चार से पांच जगह रबर को उखाड़कर फिर से नई परत चढ़ाने का काम किया गया।
इससे पहले 2021 में भी ट्रैक में दरार आने के बाद पूरे ट्रैक को उखाड़कर दोबारा बनाया गया था। इसका मलबा मैदान में आज भी पड़ा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि मामले में पीएमओ ने जवाब मांगा है, इसकी रिपोर्ट तैयार कराकर भेजी गई है। ट्रैक का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। एथलीटों के स्पाइक जूते के बार बार घिसाव और दबाव से कुछ जगह छेद और दरारें आई थीं। इसके लिए निर्माण एजेंसी को मरम्मत के लिए कहा गया।