लखनऊ.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही मौसम काफी खराब है. यही नहीं शुक्रवार देर रात भी लखनऊ में अच्छी बारिश हुई है. इसके साथ ही शहर में 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का दौर भी शुरू हो गया है. तेज हवा चलने से लोगों को उमस से राहत मिलती नजर आ रही है.
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. पूरे प्रदेश में आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है. यही नहीं आज पूरा दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काले बादल भी छाए रहेंगे. तेज हवा भी चलेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि धर्मनगरी प्रयागराज में पिछले 24 घंटे के दौरान 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा गोरखपुर में 3 मिलीमीटर, वाराणसी में 2 मिलीमीटर, फुरसतगंज में 16, गाजीपुर में 15, उरई में 26, हमीरपुर में 26, बरेली में 7, शाहजहांपुर में पांच और मुरादाबाद में 23 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज और गाजीपुर का अधिकतम तापमान लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि झांसी, अयोध्या, बस्ती, उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर लगभग 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि गाजियाबाद और नोएडा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.