- रोडवेज बस लेकर ड्राइवर गायब

जौनपुर धारा,सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दूधनाथ गौतम रविवार की दोपहर लगभग 12:30बजे अपने बाइक से बाजार में डीजल लेने जा रहे थे। जौनपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया और वह घायल हो गया स्थानीय लोगो ने 108एंबुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजवाया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर बीते 6 जून को बड़े भाई की शादी थी, मृतक अपनी रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता था।