Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनरैंप पर चलते हुए लड़खड़ाई Pak एक्ट्रेस, लोगों ने उड़ाया मजाक

रैंप पर चलते हुए लड़खड़ाई Pak एक्ट्रेस, लोगों ने उड़ाया मजाक

उर्वा होकेन पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उर्वा के बेबाक अंदाज के साथ उनका फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है. लेकिन शायद रैंप पर चलना उर्वा के बस की बात नहीं है. तभी तो वो रैंप पर चलते हुए इतना लड़खड़ा रही हैं. उर्वा की रैंप वॉक का उन्हीं के देश के लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

रैंप पर गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

दरअसल, पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार उर्वा ने पैंटीन ब्राइडल कोर्चर वीक में डिजाइर रीमा एहसान के लिए रैंप वॉक किया. व्हाइट लहंगा चोली में वो काफी स्टनिंग लगीं. उर्वा के व्हाइट लहंगे पर व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. लहंगा चोली पर उन्होंने लॉन्ग श्रग भी कैरी किया. व्हाइट लहंगे पर मैचिंग व्हाइट नेकलेस, झुमके और टीके में उर्वा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उर्वा का लुक तो शानदार है, लेकिन जैसे ही उन्होंने रैंप पर चलना शुरू किया, तो हर कोई मायूस हो गया. लहंगा पहने उर्वा रैंप पर ठीक से चल नहीं पाईं. सोशल मीडिया पर उर्वा के खराब रैंप वॉक का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसे देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वा जैसे ही रैंप पर चलने के लिए आगे बढ़ती हैं तो उनके कदम डगमगाने लगते हैं. एक पल के लिए तो वो गिरते-गिरते बची हैं. किसी तरह लड़खड़ाते हुए उर्वा ने अपनी रैंप वॉक पूरी की.

ट्रोल हो रहीं उर्वा

रैंप पर उर्वा को लड़खड़ाते देखकर पाकिस्तान के लोग ही एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगली बार रैंप वॉक के लिए मॉडल्स को हायर करना.  एक दूसरे यूजर ने लिखा- बीबी, लहंगा थोड़ा सामने से उठा लो…चलने में आसानी होगी. उर्वा की एक स्लीव पर कटआउट डिजाइन है, जिसको लेकर भी लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर ने लिखा- सारे फटे हुए कपड़े पहना दिए इसको.

कौन हैं उर्वा होकेन?
उर्वा पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2012 में ‘खुशबू का घर’ से किया था. उन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज में काम किया है, जिसमें उनके किरदारों और एक्टिंग को काफी सराहा गया. सीरियल्स के साथ उर्वा फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ना मालूम अफराद से फिल्मों में डेब्यू किया था. अब साल 2022 में उर्वा टिच बटन से प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना डेब्यू करने को तैयार हैं.

Share Now...