- व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत कई आशियाने धराशायी
जौनपुर धारा, जौनपुर। जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक मछलीशहर जंघई मार्ग पर अपरान्ह एक बजे आसपास के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत दो मंजिला आवास पुलिस व प्रशासन के नेतृत्व में धराशायी कर दिया गया। उक्त दुकानें व आवास जंघई रेलवे स्टेशन के विकास में अवरोध उतपन्न कर रहे थे। इस प्रशासनिक कार्यवाही से भू स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा किन्तु भारी संख्या में पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में किसी की एक न चली। इस संबंध में कई दशक से काबिज छोटेलाल गौड़, भारत यादव व सुरेंद्र यादव ने बताया कि वे लगभग सौ वर्ष से अपनी आजीविका यहीं से चला रहे थे जिसे रेलवे ने अपनी जमीन बता कर ढहा दिया। इस अवसर पर तहसील प्रशासन के अतिरिक्त पीएसी व कई थानों की पुलिस और महिला पुलिस की उपस्थिति में तीन जेसीबी मशीन कार्यरत रहीं।