भारत नहीं चाहता कि दो देशों में परमाणु जंग छिड़े। यह सिर्फ दो देशों नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है। अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक की सबसे बड़ी तबाही होगी। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार पद्मश्री प्रो. अजय कुमार सूद ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही।
यहां राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) के 92वें वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रो. अजय कुमार सूद ने यूक्रेन पर परमाणु हमले से जुड़ी रूस की धमकी पर कहा कि इसे हर हाल में रोकना होगा। भारत डिप्लोमैटिक चैनल से प्रयास में लगा हुआ है कि इसे कैसे रोका जाए और पूरा विश्वास है कि इसमें कुछ सहयोग हो पाएगा।