Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुररूक-रूक कर लगातार हो रही बरसात से लोगों मिली राहत

रूक-रूक कर लगातार हो रही बरसात से लोगों मिली राहत

  • किसानों के खिले चेहरे, धान की रोपाई तेजी से शुरू

जौनपुर। बीते कई दिनो के लगातार उमस भरी गर्मी और तीखी धूप के बीच शनिवार की शाम से बदले मौसम ने एक बार फिर के किसानों के चेहरे पर राहत और जिले को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है।

रविवार की देर रात से ही शुरू हुई बरसात सोमवार को दोपहर बाद तक कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होने से मौसम एकदम सुहाना हो गया। जिससे गर्मी और उमस से परेशान रहे लोगों को राहत मिली। बारिश देख किसानों के चेहरे खिल गए। धान की रोपाई के साथ ही खेती-बारी में किसान जुट गए। सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले एक पखवारा से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों के शरीर सूरज की तपीश से झुलस जा रहे थे। बीच-बीच में बूंदाबांदी से उमस भी बढ़ गयी थी। गर्मी व उमस से लोग बेहाल हो रहे थे। गर्मी का आलम यह था कि रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही थी। जिले के लोग मौसम के परिवर्तन के साथ ही बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चार-पांच दिनों से बादलों का आवाजाही लगी हुई थी, बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन बारिश न होने से लोगों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी। सोमवार की सुबह से की झमाझम बारिश हुई। तपीश की मार झेल रहे लोगों को राहत महसूस हुई। इधर बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। धान की रोपाई के लिए वे बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

जिला प्रशासन सुबह ही स्कूलों में कर दी छूट्टी

जौनपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 8तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा प्रदेश के सभी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम की स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिले में कई स्थानों पर जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें भी सामने आई हैं। जिससे बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन ने समय रहते यह कदम उठाया है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन की इस तत्परता की अभिभावकों और आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। लगातार बिगड़ते मौसम और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने अगले 48घंटे तक भारी वर्षा की संभावना जताई है। ऐसे में जिले में और भी एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं। कक्षा ९ से ऊपर के स्कूल खुले रहें, जिनके कारण कई छात्रों को साइकिल भीगते हुए स्कुल जाते देखा गया।

लाइन बाजार में बारिश से सड़क धंसी, हादसे को दावत

जौनपुर। बारिश के कारण लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कचगांव मोड़ पर बनारस जाने वाली सड़क के किनारे मिट्टी कटकर एक गहरा व खतरनाक गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा सड़क किनारे इस कदर फैल चुका है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह गड्ढा कई दिनों से बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग या जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी गड्ढे के समीप प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तेज सिंह के अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों के वाहन गुजरते हैं। डॉक्टर साहब के क्लीनिक तक जाने वाली गली पहले से ही काफी संकरी है, ऐसे में वाहन चालकों को आगे-पीछे करने में यह गड्ढा बड़ी बाधा बन रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी सड़क पर एक और गड्ढा कुछ दूरी पर था, जिसे मिट्टी और गिट्टी डालकर भर दिया गया, लेकिन इस खतरनाक गड्ढे को अब तक अनदेखा किया जा रहा है। स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से शीघ्र इस गड्ढे को भरवाने की मांग की है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और आमजन को राहत मिल सके।

लगातार हो रही बारिश से गिरा कांशी राम आवास का बारजा, रख-रखाव का अभाव

जौनपुर। रविवार की रात सिद्दीकपुर स्थित काशीराम शहरी आवास के 23नंबर ब्लॉक का बरजा लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गया। रात होने के कारण लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। यह आवास योजना 2009 में बसपा सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए बनाई गई थी। सरकार बदलने के बाद इसकी उपेक्षा शुरू हो गई। वर्तमान में इस आवास परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई और पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। सभी घरों के सामने पानी जमा रहता है। इससे निवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकांश मूल आवंटियों ने मकान किराए पर दे दिए हैं। कुछ मकानों पर बाहरी लोगों ने कब्जा कर लिया है। आवास की जर्जर स्थिति को देखते हुए निवासियों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।

Share Now...