जौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को भारत में बढ़ते ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में राष्ट्रीय व्यापार संघ ने लोगों ने प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि भारत में बढ़ते हुए ऑनलाइन व्यापार से व्यापारी बहुत ही हताश एवं परेशान है। व्यापार पूरी तरीके से नष्ट होने के करीब है, छोटे-छोटे दुकान बंद होने कगार पर चल रहे हैं। ऑनलाइन जिस रेट में सामान देता है उस रेट में व्यापारी को थोक रेट खरीदना पड़ता है। जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है। ऑनलाइन खरीद से व्यापार में होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि दुकानों की बिक्री ऑनलाइन के कारण आधी से भी काम हो गई है। छोटे व्यापारी का दुकान बंद करने की नौबत आ गई है, ऑनलाइन व्यापार केवल पूंजीपति लोगों का व्यापार है। ऑनलाइन के कारण रोजगार खत्म हो रहा है, जिसके कारण लड़के चोरी, लूट करने को मजबूर हो रहे है। छोटे व्यापारी जो रिटर्न फाइल करते हैं वह आयुष्मान भारत से बाहर हो जाते हैं। राष्ट्रीय व्यापार संघ उपाध्यक्ष व्यापारियों की तरफ से निवेदन किया कि ऑनलाइन कारोबार पर अंकुश लगाया जाए, जिससे खुदरा कारोबार को बच सके। उक्त अवसर पर राजेश यादव, सरवन राजभर, मोती लाल, अरूण सेन, मंगल पाण्डेय, मनीष, अनिकेत जायसवाल, प्रमोद कुमार, सरोजा, मीना पाण्डेय, रंजना, अर्चना सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
राष्ट्रीय व्यापार संघ ने किया ऑनलाइन खरीदारी के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन
