रवीना टण्डन की बेटी राशा थडानी जल्द ही फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। फिल्म गलियारों में उनके शुरुआत की चर्चा जोरों पर है। राशा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी और जब वह 12वीं में थी तभी उन्होंने आजाद की शूटिंग शुरू कर दी थी। अब जबकि राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना डेब्यू करने जा रही हैं ऐसे में उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया है। जिसका सबूत वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। जिसमें राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद के सेट पर 12वीं बोर्ड एग्ज़ाम्स की तैयारी करती हुई नज़र आ रही है। वायरल वीडियो में राशा अपनी वैनिटी वैन में तैयार होते हुए पढ़ाई भी कर रहीं हैं। वीडियो की शुरुआत में उन्हें शॉट के मेक-अप और हेयर स्टाइलिंग करते हुए दिखाया जाता है। इसके साथ ही टेबल पर वह एक किताब पढ़ती हुई नजर आती हैं। राशा फ़िल्म के शॉट के लिए तैयार होती हैं। आजाद की बात करें तो, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, इस फ़िल्म में राशा के साथ अमन देवगन भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। राशा और अमन के अलावा आजाद में अजय देवगन और डायना पेंटी भी पावरफुल भूमिका में नजर आने वाले हैं।
― Advertisement ―
राशा थडानी ने आजाद के सेट पर की 12वीं बोर्ड एग्ज़ाम्स की तैयारी
